प्रिय छात्रों जैसा कि आपको पता है कि UPSSSC कनिष्ठ सहायक के कुल 5512 पदों पर भर्ती की परीक्षा की र्शाटलिस्टिंग आ चुकी है और इस परीक्षा की तैयारी के लिए आपके पास 6- 7 माह का समय है। इस बैच को शुरू करने का एक मात्र आशय यह है कि आप सभी छात्रों को कम समय में ज्यादा से ज्यादा परीक्षा उपयोगी कंटेट प्रदान करना जिससे कि आप अपनी तैयारियों को धारदार बना सके और प परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकें। इस बैच में आपको इतना पर्याप्त औ सटीक स्टडी मैटेरियल प्रदान किया जायेगा जिससे की आप इस एग्जाम के लेवल वाले प्रश्नों को आसानी से हल कर सकेंगे। एक बार आप दृढ़ संकल्प होकर इस बैच में प्रवेश ले और हमारी टीम के साथ जी-जान से लग जाये तो जीत आपकी पक्की है। कंटेट ही हमारी पहचान है । किसी भी प्रकार की समस्या होने पर आप हेल्पलाइन नंबर 9721244753 पर कॉल या WhatsApp करें धन्यवाद